कैसा रहेगा आपका दिन आज स्वयं देखें

 

जीवन मंे हमें बहुत महŸवपूर्ण फैसले करने होते हैं। जिसके लिये दिन शुभ है या अशुभ, यह जानना जरूरी हो जाता है। पत्रिकाओं में अकसर हम अपना भविष्य पढ़ते हैं। इस लेख के माध्यम से आप किसी हद तक अच्छे या बुरे दिन को जानकारी खुद पायेंगे।

हमारे दैनिक जीवन पर चन्द्रमा का सबसे अधिक प्रभाव पड़ता है, क्यों कि चन्द्रमा पृथ्वी का सबसे निकटतम ग्रह है और बहुत गतिशील है।

चन्द्रमा मन, यात्रा, और जल का कारक है। पूर्णिमा के दिन चंद्रमा अपने पूरे निखार पर होता है। अक्सर मैने देखा है कि पूर्णिमा के दिन व्यक्ति खुश रहते हंै। इसी के विपरीत अमावस्या के दिन मन में टेनशन, परेशानी, दुविधा अधिक रहती है। किसी ने सही कहा है मन खुश तो सब खुश।

जन्म के समय चन्द्रमा जिस राशि में गोचर कर रहा होता है वह आपकी जन्म राशि है। चन्द्रमा की अपनी राशि है कर्क, उच्च राशि है वृष और नीच राशि है वृष्चिक। चन्द्रमा एक राशि में ढ़ाई दिन या 54 घण्टे रहता हैं।

अगर आपको अपनी जन्म तिथि या समय का ज्ञात नहीं है तो आप अपने नाम से भी अपनी राशि जान सकते है।

भारतीय ज्योतिष में चन्द्रमा का विशेष महŸव है। जन्म कुण्डली के बाद चन्द्र कुण्डली को विशेष महŸव दिया जाता है।

आपका दिन कैसा होगा।

आपका दिन कैसा होगा, यह जानने के लिए अपनी चन्द्र राशि देखें। वह आपके चन्द्रमा का प्रथम भाव है। उससे अगला भाव दूसरा, फिर तीसरा। इस प्रकार कुण्डली के बारह भाव होते है। और गिनती ऐन्टी क्लाक बाइस होेती है।

अब आपने जिस दिन की गणना करनी है उस दिन देखिये चन्द्रमा कहाँ गोचर कर रहा है। उदाहरण- आपकी चन्द्र राशि सिंह है और चन्द्र उस दिन वृष राशि में गोचर कर रहा है जो कि आपकी चन्द्र कुण्डली का दसवा भाव है।

सभी भावों का फल

  1. प्रथम भाव में चन्द्रमा का गोचर भाग्योदय, प्रसन्नता और लाभ देता है।
  2. आपका दिन हानिकारक हो सकता है। मन में दुविधा, अशांति रहने की सम्भावना है।
  3. यात्रा से आपको लाभ मिल सकता है। भाई बहनों के साथ समय व्यतीत कर सकते हैं।
  4. घर में कलह हो सकती है। विदेश से लाभ, परन्तु खर्च अधिक हो सकता है।
  5. बच्चों के कारण परेशानी या दुविधा आ सकती है। सम्मान में वृद्धि हो सकती है।
  6. शत्रु पर विजय होगी। नौकरी में लाभ मिलने की सम्भावना हो सकती है। शिक्षा में व्यवधान।
  7. दिन अच्छा रहेगा। व्यापार में फायदा हो सकता है। पत्नी के साथ सम्बन्ध अच्छे हो सकते हैं।
  8. दिन कष्टकारी रहेगा। सेहत के लिये खराब हो सकता है। सावधानी रखें।
  9. धन से लाभ। यात्रा का योग हो सकता है। सरकारी कार्यों में सचेत रहने की आवश्यकता है।
  10. खुशी भरा दिन, शुभ सन्देश मिल सकता है।
  11. परिश्रम के बाद कार्य सफल हांेगे। मनोकामना पूरी हो सकती है।
  12. व्यय बढ़ेगा, दिन परेशानी भरा हो सकता है। सतर्कता की आवश्यकता है।

नोटः- यह भविष्यवाणी जन स्तर पर है। व्यक्ति विशेष की कुण्डली पर अन्य ग्रहांे के गोचर का भी प्रभाव होता है जिसके कारण गणना बदल जाती है, जिसके कारण उपरलिखित सम्भावनाये बदल भी सकती हैं। सही भविष्य जानने की लिये किसी ज्योतिष विशेषज्ञ की राय लें।

#Jyotish #DailyForecast #भविष्य #भाग्योदय #राशि #nishaghai #Astrolgy #नौकरी #कुण्डली

निशा घई

ज्योतिष्य आचार्य

विवाह में आ रही हर बाधा को दूर करेंगें ये 5 उपाय

अगर लड़की की उम्र निकली जा रही है और सुयोग्य लड़का नहीं मिल रहा। रिश्ता बनता है फिर टूट जाता है । या फिर शादी में अनावश्यक देरी हो रही हो तो कुछ छोटे-छोटे सिद्ध उपायों से इस दोष को दूर किया जा सकता है।

अड़चनों को दूर करने के उपाय         

1-लड़की को गुरूवार का व्रत करना चाहिए। उस दिन कोई पीली वस्तु का दान करें। दिन मेंन सोएं पूरे नियम संयम से रहे।

2- सावन के महीने में शिवजी को रोजाना बिल्व पत्र चढाएं। बेल पत्र की संख्या 108 हो तो सबसे अच्छा परिणाम मिलता है।

 

3-शिवजी का पूजन कर निर्माल्य का तिलक लगाएं तो भी जल्दी विवाह के योग बनते हैं।

4-गुरूवार के दिन प्रातःकाल नित्यकर्म से निवृत होकर हल्दी युक्त रोटियां बनाकर प्रत्येक रोटी पर गुड़ रखें व उसको खिलाएं। 7 गुरू वार नियमित रूप से यह विधि करने से शीघ्र विवाह होता है।

 

5-यदि कन्या की शादी में कोई रूकावट आ रही हो तो पूजा वाले 5 नारियल लें। भगवान शिव की मूर्ति या फोटों के आगे रख कर ”उॅं श्रीं वर प्रदाय श्री नमः मंत्र” का पांच माला जाप करें। फिर वो पांचों नारियल शिव जी के मंदिर में चढ़ा दें। विवाह की बाधायें अपने आप दूर होती जांएगीं।

 

मांगलिक योग का उपाय
1-अगर किसी का विवाह कुण्डली के मांगलिक योग के कारण नहीं हो पा रहा तो व्यक्ति को मंगलवार के दिन चण्डिका स्तोत्र का पाठ में मंगलवार के दिन तथा शनिवार के दिन सुन्दरकाण्ड पाठ करना चाहिए। इससे भी विवाह के मार्ग की बाधाओं में कमी होती है।

 

2- 5 छुआरे सिरहाने रख कर सोना ,मंगलवार के दिन देवी मंदिर में लाल गुलाब का फूल चढाएं व पूजन करें एवं मंगलवार का व्रत रखें। यह कार्य नौ मंगलवार तक करें। अंतिम मंगलवार को नौ कन्याओं को भोजन करवाकर लाल वस्त्रों हल्दी एवं यथाशक्ति दक्षिणा दें।

 

3-”कात्यानि महामाये महायोगिन्यधीश्वरि नं द गोपसु तं दे विपतिं में कुरूने नमः।” मां कात्यायनि देवी या पार्वती फोटो को सामने रखकर जो कन्या पूजन कर इस कात्यानि मंगला का जाप प्रतिदिन करती है उस कन्या की विवाह बाधा शीघ्र दूर होती है।

 

उपाय करते समय ध्यान में रखने योग्य बातें
-किसी भी उपाय को करते समय व्यक्ति के मन में यही विचार होना चाहिए कि वह जो भी उपाय कर रहा है वह ईश्वरीय कृपा से अवश्य ही शुभ फल देगा।

-सभी उपाय पूर्णतः सात्विक है तथा इनसे किसी के अहित करने का विचार नहीं है।

-उपाय करते समय उपाय पर होने वाले व्ययों को लेकर चिन्तित नहीं होना चाहिए।

-उपाय से संबन्धित गोपनियता रखना हितकारी होता है।

-यह मान कर चलना चाहिए कि श्रद्धा व विश्वास से सभी कामनाएं पूर्ण होती है।

 

गुडलक गुरू निशा घई

      

Rahu entry in your sign on 31 Jan may let you undergo some surgery .

 

‪#‎RashiFal‬ # Leo #2016
Rahu entry in your sign on 31 Jan may let you undergo some surgery .
Rahu entry in your sign on 31 Jan may let you undergo some surgery . Till month May you may suffer from emotional trauma . First half of the year may prove dull but the second half of the year looks better, comparatively; and your troubles will vanish away gradually. You need to be calm and be in peace. Also, you will get a good hold over the difficult situations with your intelligent planning. As per Astrology 2016 predictions Nisha Ghai the Famous Indian Astrologer suggests you to indulge yourself in spiritual as well as religious activities. ‪#‎instituteofpalmistry‬

. 2016 has got mixed results for you. For some this year can be good and for some it will be adventurous. In the first half of 2016, You can face challenges or threats. Health and profession will be wavering .

Jupiter is in  Lagna   is assuring family piece sand Saturn in fourth. Hence, Saturn Dhiya will give you trouble in every step.   People in government job need to be careful in handling situations .You may have to face some troubles. Don’t freak out, it is the time to test your abilities.

As per horoscope 2016 and Astrologer Numerologist Palmist Nisha, you may get upset due to the behaviour of some of your loved ones,

Leo Trade Profession Finance Money You will get mixed results in business in year 2016.The expand char will increase.  You may Launch a new venture by August .  There will be more spending in repair and renovation.  In January there can be income from Abroad. You may lose a big order. There can be tax related problems in the mid year. There will be plenty of Journey and most of them will not give any result. Keep your senior happy Get a detail Career Finance 2016 Report

Leo Love Marriage, Relation ,Family. Good news for child birth. You will be concerned about your child education. Your children will support you. Marriage may take place at home. The secret Love affair may get exposed.  Students have to work hard and may not get responsive result. Blessing of senior is their Spouse health will put you under pressure in July.Get detail 2016 Marriage Love Report .

Saturn Transit – Due to Saturn Dhaiyya There can be loss in business and finance. Stomach  related health issues problems may crop up .  New plans and project may not start . Students mat get disturbed and loose focus. Children may not listen you .  Do not trust people blindly . Get detail 2016 Satrun transit Report .

  • Advice – On the health front, there may be some concerns, caused mainly by working too hard and for long hours.
  • You may feel that things are too dull, and may get frustrated. In your anger and frustration about your own situation, do not end up getting jealous of others.
  • Finances may keep you tense. Do keep hold on your expenditure.
  • Do not trust any stranger in money matters. Get a personalised 2015 detail report

Remedy: Offer a mixture of rice and milk to a cow.   Learn Astrology

Suffering from Karmic Debt Number 13

Heard of Karmic Debt Numbers?
The numbers that indicate a Karmic Debt are 13, 14, 16 and 19, and where they are found in your Numerology chart is just as important as their effects.

‪#‎KarmicDebt‬ number #13

Those with the 13 Karmic Debt may experience much frustration, and will have to work very hard to accomplish any task. Think of it as a consequence of a previous lifetime dominated by laziness, taking advantage of others and similar bad choices.

The key to succeeding with the 13 is focus. A temptation with the 13 is to take shortcuts, but too often, that easy success doesn’t come, causing regret and the desire to give up. The result is a poor self-image and the belief that one is incapable of amounting to very much. Order is essential to success with the 13 Karmic Debt. You must maintain a schedule, follow through, keep your environment neat and under control and never procrastinate. For details visit: http://bit.ly/1Oz20d9
‪#‎numerology‬ Institute of Palmistry

Welcome Godess lakshmi This Diwali

Welcome #Goddess #Lakshmi This #Diwali

Some easy #Tips to follow:-

1.On the night of Diwali, listen or read Vishnu Sahasra Naam
2. Purchase a new broom on Diwali and use it to clean the place where pooja has to be done. It will help in improving prosperity.
3. Offer homemade Rice Kheer to Maa Lakshmi
4 . This Diwali Place Lakshmi Ganesh Yantra in The North Corner of House / Office . Business Man can place yantra of Shubh Labh .

5. If you are facing unemployment wear Gomti Chakra Locket in neck.

6. While doing Diwali Pooja wear Sphatik Bead mala. It will increase the effect of Diwali Pooja many times. Else wear Lakshmi Narain Pendant

7 . Lit Diya with Til Oil on Dhan Teras day . Diya of Ghee on Diwali Day and Diya of Mustered Oil on Bhaiya Dhuj

Have You heard About Angel Number

ᕼᗩᐯE YOᑌ ᕼEᗩᖇᗪ Oᖴ ‪#‎ᗩᑎGEᒪᑎᑌᗰᗷEᖇ‬ 911?
The number 911 carries the vibrations of the numbers 9, 1 and the Master Number 11. Number 9 resonates with the attributes of Universal Spiritual Laws, compassion, benevolence and generosity, living life as a positive example, leadership, service to humanity and light working.
Number 1 resonates with self-reliance, new beginnings and progress, activity and energy, inspiration, attainment and fulfillment. The double 1 resonates with the Karmic Master Number 11, which brings its attributes of illumination and enlightenment, inspiration, symbols, alternate consciousness, mysticism, catalyst, sensitivity, enthusiasm, creative/creativity. This makes the number 911 a powerfully spiritual vibration.
‪#‎importanceofnumber911‬ Institute of Palmistry ‪#‎bestindianpalmist‬